Video: AFG के मिडल ऑर्डर को बिखेरने में युजी ने दिया था योगदान, बताया गेम प्लान - yuzvendra chahal
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने गेम प्लान के बारे में बात करते हुए कहा,"अगर आपको 230 रनों का डिफेंड करना होता है तो आपको बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी पड़ती है. हमारा प्लान यही था कि बल्लेबाजों पर हम डॉट बॉल डाल कर प्रेशर बनाएं और रन रेट बढ़ाएं जो हमें आखिरी ओवर में मदद करता."
chahal
साउथम्पटन :शनिवार को रोज बोल स्टेडिम में अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से मात दी. भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा था. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए थे. हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट लिए थे. मैच के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और अपने गेम प्लान के बारे में बताया.
Last Updated : Jun 23, 2019, 9:46 AM IST