दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चहल के पास ये रिकॉर्ड हासिल करने का बड़ा मौका, बनेंगे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज - Yuzvendra Chahal

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

By

Published : Dec 8, 2019, 5:12 PM IST

तिरुवनंतपुरम: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बराबरी की थी. भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चहल और अश्विन अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों के नाम 52-52 विकेट हैं.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल

पहले टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की

चहल ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की. चहल ने इस मैच में दो विकेट लिए. उन्होंने पहले शिमरन हेटमायेर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसके बाद विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड को बोल्ड कर अश्विन की बराबरी की.


दूसरे मैच में हो सकती है बारिश


चहल ने ये दोनों विकेट आठवें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर झटके. हेटमायेर ने 41 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से 56 रन बनाए. पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 37 रन बनाए.

ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन

INDvsWI: पहले टी-20 में ये हो सकती है भारतीय टीम की Playing XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहा गर्मी और उमस रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश भी यहां हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details