दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक बार फिर RCB को चीयर करने आईं चहल की मंगेतर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - yuzvendra chahal and dhanashree verma

बुधवार को खेला गया केकेआर बनाम आरसीबी का मैच देखने के लिए युजवेंद्र चहल की मंगेतक धनश्री वर्मा भी स्टेडियम पहुंची थीं.

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा

By

Published : Oct 22, 2020, 4:45 PM IST

अबु धाबी :बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ एकतरफा मैच बैंगलोर ने आठ विकेट से आसानी से जीत लिया था. ये मैच से जितनी आरसीबी के फैंस को खुशी मिली है, उतनी ही तकलीफ कोलकाता के फैंस को हुई होगी. इस मैच को देखने के लिए आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी पहुंची थीं.

धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैच के दौरान की कुछ फोटो शेयर की हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वे स्टेडियम में आरसीबी को चीयर करने आई हों. इससे पहले भी वे आरसीबी और आरआर के बीच खेले गए मैच में वे आई थीं. तब उन्होंने विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी भी ली थी.

धनश्री वर्मा

धनश्री ने गुरुवार को फोटो शेयर की और लिखा - जब सबकुछ शानदार हो. कम ऑन आरसीबी. ये और ज्यादा रोमांचक हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ब्रेट ली को देखकर बड़ा हुआ हूं, उन्हीं से मिली तेज गेंदबाज बनने की प्रेरणा : प्रसिद्ध कृष्णा

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से मात दी. बैंगलोर ने कोलकाता को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया. कोलकाता 20 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने ये लक्ष्य 13.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details