अबु धाबी :बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ एकतरफा मैच बैंगलोर ने आठ विकेट से आसानी से जीत लिया था. ये मैच से जितनी आरसीबी के फैंस को खुशी मिली है, उतनी ही तकलीफ कोलकाता के फैंस को हुई होगी. इस मैच को देखने के लिए आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी पहुंची थीं.
धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैच के दौरान की कुछ फोटो शेयर की हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वे स्टेडियम में आरसीबी को चीयर करने आई हों. इससे पहले भी वे आरसीबी और आरआर के बीच खेले गए मैच में वे आई थीं. तब उन्होंने विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी भी ली थी.