दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूजी और राशिद ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, भारत-अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को किया शामिल - Rashid Khan news

युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने अपनी ऑल टाइम इलेवन की टीम बनाई जिसमें उन्होंने भारतीय और अफगानी क्रिकेटर्स को शामिल किया.

युजवेंद्र चहल और राशिद खान
युजवेंद्र चहल और राशिद खान

By

Published : Jun 11, 2020, 9:01 AM IST

हैदराबाद :भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इस दौन के अपनी-अपनी टीम के अहम गेंदबाज हैं. हाल ही में उन्होंने लाइव चैट के दौरान ऑल टाइम भारत-अफगानिस्तान इलेवन को चुना.

इस टीम में उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन को दी. गौरतलब है कि धवन और रोहित की सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी मानी जाती है. इन्होंने 2013 चैंपियन ट्रॉफी से साथ खेलना शुरू किया था, उसके बाद से किसी भी सलामी जोड़ी ने इनसे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. 108 पारियों में उन्होंने 4804 रनों की साझेदारी निभाई है जिसमें 16 शतक हैं.

युजवेंद्र चहल और राशिद खान

वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले विराट कोहली तिसरे नंबर पर हैं. कोहली का वनडे क्रिकेट में 60 का एवरेज है और सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. चौथा स्थान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिया है. फिर एमएस धोनी और उसके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आता है.

अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान को स्पिनर के तौर पर टीम में रखा है. वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे को लेकर 'देखो और इंतजार करो' की मुद्रा में BCCI

युजवेंद्र चहल और राशिद खान की ऑल टाइम में भारत-अफगानिस्तान कंबाइन्ड इलेवन टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मुजीब उर रहमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details