गुरुग्राम :भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में गुरुग्राम में अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ विवाह समारोह का आयोजन किया था. जब से उन्होंने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की है तब से ही वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
अब उन्होंने संगीत की फोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ पोज करते दिख रहे हैं. यूजी ने तीन फोटो शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- मेरी रानी से मिलिए. संगीत का दिन.