फिरोजपुर :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की प्रतिमा फिरोजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर बनी है. एक लोकल राजनेता के हाथों से नए साल के मौके पर इसका अनावरण किया गया था. आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली, गौतम गंभीर और एमएस धोनी के नाम पर स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा गया था लेकिन ये क्रिकेटर की प्रतिमा कुछ नया है.
साल 2013 में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण बिहार में हुआ था, उसके बाद से अब 2020 में युवराज सिंह की प्रमिता का अनावरण किया गया है. आपको बता दें कि टी-20 और वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह को कोई तोड़ नहीं था. उन्होंने अपने खेल से खुद को साबित किया था.
फिरोजपुर में बनी युवराज सिंह की प्रतिमा, नए साल पर किया अनावरण - Yuvraj Singh
फिरोजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर युवराज सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
![फिरोजपुर में बनी युवराज सिंह की प्रतिमा, नए साल पर किया अनावरण Yuvraj Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5588959-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
Yuvraj Singh
इतना ही नहीं साल 2011 में हुए विश्व कप में उन्होंने कुल 362 रन बनाए थे और 15 विकेट लिए थे. इस कारण वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.