हैदराबाद : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हो गए थे. इस दौरान जोफ्रा आर्चर हंसते हुए दिखाई दिए थे. इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट करके आर्चर के इस व्यवहार की आलोचना की थी.
शोएब अख्तर ने लिखा, ''बाउंसर खेल का एक हिस्सा हैं लेकिन जब भी कोई गेंदबाज सिर पर बल्लेबाज को मारता है और वो गिर जाता है, तो शिष्टाचार के लिए आवश्यक है कि गेंदबाज उस पर जाकर देखे और उससे पूछे. आर्चर का इस तरह से स्मिथ को दर्द में छोड़कर जाना अच्छा नहीं था. मैं हमेशा बल्लेबाज के पास जाने वाला पहला खिलाड़ी होता था.''