दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज ने शोएब अख्तर की Twitter पर उड़ाई खिल्ली - ट्विटर

शोएब अख्तर ने जोफ्रा आर्चर के खराब खेल भावना को लेकर ट्वीट किया था. जिस पर अब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Yuvraj Singh

By

Published : Aug 19, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:54 PM IST

हैदराबाद : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हो गए थे. इस दौरान जोफ्रा आर्चर हंसते हुए दिखाई दिए थे. इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट करके आर्चर के इस व्यवहार की आलोचना की थी.

शोएब अख्तर और युवराज सिंह का ट्वीट

शोएब अख्तर ने लिखा, ''बाउंसर खेल का एक हिस्सा हैं लेकिन जब भी कोई गेंदबाज सिर पर बल्लेबाज को मारता है और वो गिर जाता है, तो शिष्टाचार के लिए आवश्यक है कि गेंदबाज उस पर जाकर देखे और उससे पूछे. आर्चर का इस तरह से स्मिथ को दर्द में छोड़कर जाना अच्छा नहीं था. मैं हमेशा बल्लेबाज के पास जाने वाला पहला खिलाड़ी होता था.''

केन विलियम्सन को पछाड़ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे स्मिथ

शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज ने मजेदार कमेंट किया है. युवराज ने लिखा, ''हां, आप पूछते थे लेकिन आपके असल शब्द होते थे कि उम्मीद है आप ठीक होंगे क्योंकि कुछ और आने वाले हैं.''

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details