नई दिल्ली :पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनती है तो अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर विकल्प होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह ने कहा, "अगर मेरे ऊपर बायोपिक बनती है तो शायद मैं ही उसमें काम करुंगा." हालांकि उन्होंने ये बात मजाक में कही.
उन्होंने कहा, "ये डायरेक्टर का काम होता है कि उसे किसको लेना है. लेकिन अगर कोई बॉलीवुड मूवी बनती है तो फिर सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर विकल्प हैं. मैं उन्हें अपनी बायोपिक में देखना पसंद करूंगा."
अपनी बायोपिक में खुद का किरदार अदा करना चाहते हैं यूवी!
युवराज सिंह ने कहा है कि वे अपनी बायोपिक में खुद का किरदार अदा करना चाहते हैं. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही थी, उनका मन है कि उनकी बायोपिक में सिद्धांत चतुर्वेदी उनका किरदार अदा करें.
सिक्सर किंग युवराज सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो कई रोचक स्टैट्स निकल कर सामने आते हैं. उन्होंने भारत को 2011 विश्व कप जितवाने में बड़ा योगदान दिया था. वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. 2007 टी-20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें- IPL इंतजार कर सकता है, पहले समस्या से निपटना जरूरी : रोहित शर्मा
उनकी गनती दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में होती रही है. उन्होंने देश के लिए अबतक 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए और नौ विकट भी लिए. वहीं, 304 वनडे मैचों में उनके नाम 8701 रन और 111 विकट हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1177 रन और 28 विकेट लिए.