हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से तीसरा वनडे जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की अपनी पहली जीत हासिल की. इस मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था, उनको मयंक अग्रवाल की जगह पर मौका दिया था. उन्होंने धवन के साथ ओपनिंग की थी और 39 गेंदों पर 33 रन बनाए थे.
गिल की सबने तारीफ की, लेकिन पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा दिया.
गिल ने इंस्टाग्राम पर मैच की दो तस्वीरें शेयर कीं. एक में वे बल्लेबाजी कर रहे थे और एक फोटो में वो टीम के साथ जेब में हाथ डाल के खड़े थे. इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा- देश का प्रतिनिधित्व कर के अच्छा महसूस होता है.