हैदराबाद : 17 साल से ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया था. जिसके बाद वो आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं. इसलिए वो विदेशी लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने ग्लोबल टी-20 लीग और अबु धाबी में टी-10 लीग में शिरकत की थी. उन्होंने क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भी लिखा है.
हालांकि अब 38 साल के युवराज सिंह ने अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न लेते हुए संकेत दिया है कि वो पंजाब की टीम में वापस आ सकते हैं और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पंजाब की ओर से खेल सकते हैं. आपको बता दें कि युवराज पंजाब के युवा क्रिकेटरों के साथ काफी समय बिता रहे हैं.
इससे पहले कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पंजाब के चार खिलाड़ियों (शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह) के लिए युवराज सिंह मसीहा बन गए थे. उन्होंने आईपीएल की तैयारी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने घर पर खाने खिलाने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी. युवी पंजाब की टीम के खिलाड़ियों के लिए मेंटर बनकर सामने आए थे.
इससे पहले युवराज सिंह की कोशिश बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने की है और वह इसी कारण आस्ट्रेलिया में क्लब की खोज कर रहे हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज के मैनेजर जेसन वॉर्न ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी आने वाली गर्मियों में बीबीएल में मौके की तलाश में हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) युवराज को बीबीएल में क्लब खोजने में मदद करने को तैयार है.
आपको बता दें कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व ऑलराउंडर को राज्य की टीम के साथ दोबारा खेलने की गुजारिश की है.