नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरा विश्व इस समय रुका हुआ है. कई बड़ी हस्तियां कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. क्रिकेटर भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से हाथ मिलाया है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके.
युवराज ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''ये काफी मुश्किल समय है. ये समय है जब हम एक दूसरे के साथ आएं खासकर उनके जिनको जरूरत है. अपना फर्ज निभाते हैं. मैं शाहिद अफरीदी और एसएएफ संस्था का समर्थन करता हूं. कृपया डोनेटकोरोना डॉट कॉम पर दान दीजिए. घर में रहिए.''