अबु धाबी :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को रिलीज कर गलती की है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज लिन ने अबु धाबी टी-10 लीग में 30 गेंदों पर 91 रन बना कर रिकॉर्ड बना दिया.
T10 में क्रिस लिन ने बनाया रिकॉर्ड, यूवी बोले - पता नहीं KKR ने उनको रिटेन क्यों नहीं किया - क्रिकेट की खबरें
युवराज सिंह ने कहा है कि वे समझ नहीं पा रहे कि क्रिस लिन को केकेार ने रिटेन क्यों नहीं किया. लिन ने टी-10 लीग में 30 गेंदों पर 91 रन बना कर रिकॉर्ड कायम किया था.
chris lynn
उन्होंने आगे कहा,"अगले दो-तीन सालों में कई सारी लीग आ रही हैं, मैं उनमें खेलना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि मैं साल के दो-तीन महीने खेलूंगा न कि पूरे साल." 37 वर्षीय युवी ने 2019 विश्व कप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी.
Last Updated : Nov 19, 2019, 2:26 PM IST