हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने फैंस के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं और पिता बनने के बाद ही वो कोचिंग या फिर कमेंट्री का काम शुरू करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन के साथ युवी ने इंस्टाग्राम लाइव चैट किया था. उसमें उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और साथ ही उम्मीद है कि वो जल्द ही पिता बनेंगे.
जल्द पिता बनने वाले हैं युवी? .. क्रिकेटर ने खुद कही बड़ी बात! - युवराज सिंह
युवराज सिंह ने केविन पीटरसन से लाइव चैट के दौरान कहा है कि उनको उम्मीद है कि वे जल्द पिता बनेंगे.
उन्होंने बताया, “मैं अभी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और ज्यादातर समय पार्क में बिता रहा हूं. उम्मीद है कि जल्दी पिता बनूं और फिर कोचिंग आदि में कदम रखूं.” आपको बता दें कि युवराज सिंह ने साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीज के साथ सात फेरे लिए थे.
इसी के साथ उन्होंने कोच बनने की इच्छा जाहिर भी की. युवराज ने कहा, “मैं कमेंट्री से ज्यादा कोचिंग में दिलचस्पी रखता हूं.” गौरतलब है कि कुछ समय पहले पीटरसन ने युवी को कमेंट्री करने के लिए सुझाव दिया था. तब युवी ने कहा था कि वो क्रिकेटसे ब्रेक लेना चाहते हैं.