वानखेड़े में कदम रखते ही युवी को याद आई 2011 विश्व कप की जीत, देखिए VIDEO
भारत के सीनियर हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस साल वे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे. युवी ने वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच युवराज का एक वीडियो भी सामने आया है.
yuvraj singh
मुंबई : आईपीएल 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस पर उनको अपनी टीम में लिया था. प्रैक्टिस पर जाने के लिए वे वानखेड़े स्टेडियम की सीढ़ियों से उतर रहे थे तभी वीडियो बनाते वक्त क्रुणाल पांड्या ने उनसे पूछा कि आपके बैट का कितना वजन है. तो युवी ने कहा - 2.8. फिर उन्होंने आगे बताया कि यहां आ कर उनको 2011 की याद आ गई.
युवी ने कहा,"2011 की यादें बहुत अच्छी यादें हैं, शायद सबसे बेस्ट हैं." आपको बता दें कि साल 2011 के विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी. भारत ने विश्व कप 2011 का फाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.
भारत के सामने श्रीलंका थी. इस स्टेडियम में भारतीय टीम की कई यादें जुड़ी हैं. इसी मैदान में माही ने विनिंग छक्का जड़ कर टीम को जीत दिलाई थी और युवी और गौतम गंभीर ने शानदार पारियां खेली थीं.
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:20 PM IST