अबु धाबी : टी-10 लीग 2019 के ग्रुप बी का पहला मैच शुक्रवार को मराठा अरेबियंस और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह मराठा अरेबियंस की ओर से खेल रहे हैं. आपको बता दें कि इस मैच में उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और छह रन बना कर आउट हो गए. उनकी इस पारी में एक चौका शामिल है.
गौरतलब है कि इस मैच से पहले नॉर्थन वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ये मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है.
T10 League 2019 में छह रन बना कर आउट हुए युवी - टी-10 लीग
खेले जा रहे टी-10 लीग के जारी मैच में युवराज सिंह ने छह रनों की पारी खेली फिर वे कैच आउट हो गए.
युवराज सिंह
यह भी पढ़ें- Happy B'day: उतार-चढ़ाव से भरा रहा सानिया मिर्जा की जिंदगी, आज हुई 33 वर्ष की
टीमें-
मराठा अरेबियंस -क्रिस लिन,एडम लिथ, युवराज सिंह, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फुलर, चैडविक वॉल्टन, मिशेल मेक्लेंनघन वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दसुन शनाका और शिराज अहमद.
नॉर्थन वॉरियर्स -जॉर्ज मुंसे, सैम बिलिंग्स, डेरेन सैमी, असेला गुनारत्ने, अंश टंडन, आंद्रे रसेल, सिकंदर रजा, क्रिस ग्रीन, रायाद एमरिट, नुवान प्रदीप और क्रिस वुड.