नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. युवराज ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल के संबंध में एक टिप्पणी की थी जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर वह घिरे नजर आ रहे हैं.
इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं हो रहा है और इसी कारण तमाम खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं.
इंस्टाग्राम पर एक लाइव सीजन के दौरान रोहित और युवराज ने क्रिकेट, कोरोना वायरस, निजी जिंदगी और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की थीं. इनके लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र सिंह कमेंट कर रहे थे.
रोहित से बात करते हुए युवराज ने चहल पर एक जातिगत टिप्पणी की थी.
इस बातचीत के दौरान युवराज ने कहा था, "ये --- लोगों कोई काम नहीं है क्या युजी को.. युजी को देखा कैसा वीडियो डाला है."
रोहित ने इसका जबाव देते हुए कहा था, "मैंने उसको वही बोला की अपने बाप को नचा रहा है तू पागल तो नहीं है."
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की क्लिप बनाई और इसे वायरल कर दिया और इसी के साथ युवी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उनके खिलाफ एक हैशटैग भी चलाया जा रहा है- युवराज माफी मांगो. यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए एक शिकायत हरियाणा में हिसार के हांसी के पुलिस अधीक्षक को दी गई है. दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने बताया कि उन्होंने यह लिखित शिकायत दी. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में युवराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.