दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनाडा टी20 लीग से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन एक बार फिर युवी के करोड़ों फैंस उन्हें चौके-छक्के मारते हुए देख सकेंगे. 25 जुलाई से शुरु हो रही कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में युवराज खेलते हुए नजर आएंगे.

Yuvraj Singh

By

Published : Jul 22, 2019, 2:18 PM IST

हैदराबाद : युवराज सिंह ने साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको दीवाना बना दिया लेकिन 2011 में युवराज को फेफडे़ और दिल के बीच ट्यूमर हुआ था जो धीरे-धीरे कैंसर बन गया.

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह

मुंबई इंडियंस ने खरीदा

इस बीमारी के बाद युवराज सिंह दोबारा अपने पुराने फॉर्म में नजर नहीं आए. युवराज की फॉर्म इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें आईपीएल के 12वें सीजन में कोई भी फ्रेंचाइजी बोली लगाने के लिए तैयार नहीं थी. आखिरकार मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था.

वहीं आईपीएल के इस सीजन में भी युवी का बल्ला नहीं चला. उन्हें सिर्फ 4 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 98 रन बनाए. 2017 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलने वाले युवी ने अपनी खराब फॉर्म की वजह से 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह

टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेलेंगे

युवी के फैंस अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है और खुद युवराज सिंह भी ये मानते हैं कि वो अभी भी 2 से 3 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. वहीं युवी के करोड़ों फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि युवराज जल्द ही 25 जुलाई से शुरु हो रही कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details