दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज सिंह ने मास्टर बलास्टर को फिर दिया चैलेंज, कहा- मेरा ये रिकॉर्ड तोड़ो -  युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आंखों पर काली पट्टी बांध रखी है और एक हाथ में बेलन लेकर उससे टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं. अब उन्होंने सचिन को बेलन से 100 बार नॉक करने के उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती दी है.

By

Published : Jun 1, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रविवार को एक और नया चैलेंज दिया. युवराज ने सचिन को बेलन से 100 बार नॉक करने के उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती दी है.

युवराज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर के किचन में अपने आंखों पर काली पट्टी बांध रखी है और वो एक हाथ में बेलन लेकर उससे टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं.

बॉल को बेलन पर उछालते-उछालते युवराज सचिन से कहते हैं, "पाजी अब हमें अगले मुकाम पर आना होगा. आपने मैदान पर तो खूब 100 बना लिए. लेकिन अब किचन में 100 बनाने की बारी है. यह मेरा 100 आपके लिए अब आपकी बारी है. आखिर हूं तो मैं गुरु का शिष्य ही."

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, "मास्टर, आपने क्रिकेट के मैदान पर कई सारे रिकॉर्डस तोड़े हैं, लेकिन अब बारी है किचन में मेरे बनाए शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की. सॉरी, मैं पूरा वीडियो शेयर नहीं कर रहा हूं, क्योंकि 100 काउंट करते-करते ये काफी लंबा हो गया है. उम्मीद है कि आप किचन का कोई और सामान नहीं तोड़ेंगे."

इससे पहले, युवराज ने सचिन को पहले भी एक चैलेंज दिया था, जिसमें बल्ले से एज से गेंद को नॉक करना था. सचिन ने युवी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए आखों पर पट्टी बांधकर गेंद को नॉक किया था.

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह

सचिन ने युवराज की चुनौती को स्वीकार करते हुए लिखा था, "युवी, आपने मुझे बहुत आसान विकल्प दिया था. इसलिए मैं तुम्हें थोड़ा मुश्किल विकल्प दे रहा हूं. मैं तुम्हें चुन रहा हूं मेरे दोस्त. आओ, और इसे मेरे लिए करके दिखाओ."

युवराज ने सचिन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, "मर गए."

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन अभी भी जारी है. सरकार ने कुछ जरूरी चीजों के लिए छूट जरूर दी है लेकिन हालात सामान्य स्थिति से अभी दूर हैं. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और एक-दूसरे को तरह-तरह के चैलेंज भी दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details