हैदराबाद :कोरोनावायरस के कारण आम आदमी से लेकर सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे वक्त में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं, वे लाइव चैट कर फैंस से जुड़ रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. कई खिलाड़ी अपने नई और पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बल्ले के कोने पर गेंद को उछालते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को एक चैलेंज दिया है. वीडियो में वो बल्ले के कोने से गेंद को बार-बार उछालते हुए कहते हैं- मैं कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जब तक हो सके घर पर रहूंगा. मुझे इसके साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी नॉमिनेट करना है.