अपने 'नन्हें दोस्तों' के लिए युवी ने किया भावुक Tweet, मदद की लगाई गुहार - आईपीएल 2019
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने इस बार गर्मी के मौसम में पक्षियों की मदद करने को कहा है. उनका कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में कई पक्षी प्यासे मर जाते हैं, इस बार उनकी मदद करें.
yuvi
मुंबई :स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि इस साल अपने नन्हें दोस्तों के लिए कुछ अच्छा करें. उन्होंने अपने फैंस से गुहार लगाई है कि वे पक्षियों के लिए अपनी बालकनी या छत पर कटोरे में पानी भर के रखें ताकि कोई पक्षी प्यासा न मरे.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- इस गर्मी पक्षियों को आपकी जरूरत है. देश के कई शहर का तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाएगा. कई पक्षी प्यासे मर जाते हैं. कृपया कर के उनके लिए आप अपनी बालकनी या अपने छत पर कटोरे में पानी भर कर रखें. चलिए इस गर्मी अपने नन्हें दोस्तों की मदद करें.
आपको बता दें कि इन दिनों युवी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. इस बार मुंबई की ओर से खेल रहे युवी ने अपने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के भी जड़े थे. विश्व कप 2011 के स्टार युवराज सिंह इस साल युवी से शतक की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Last Updated : Mar 28, 2019, 3:59 PM IST