दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में युवराज सिंह ने मांगी माफी, केस दर्ज करने की उठी थी मांग

युवराज सिंह ने कहा कि, 'मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'

yuvraj singh
yuvraj singh

By

Published : Jun 5, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 1:48 PM IST

हैदराबाद: रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान दलित समाज के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट कर माफी मांगी है.

देखिए वीडियो

युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा , "मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहूंगा कि मैं किसी भी तरह की असमानता में विश्‍वास नहीं रखता, फिर चाहे यह जाति, रंग, मजहब और लिंग के आधार पर हो. मैं लोगों के कल्‍याण के लिए अपना जीवन व्‍यतीत करना जारी रखूंगा. मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं."

उन्होंने कहा कि, 'मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'

गौरतलब है कि दलित समाज के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए एक शिकायत हांसी के पुलिस एसपी लोकेन्द्र सिंह को दी गई थी.शिकायत में युवराज सिंह की उस वीडियो को आधार बनाया गया है, जो हाल ही में रोहित शर्मा के साथ वायरल हो रही है.

yuvraj singh

हांसी के पुलिस एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा था कि, 'उन्हें युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है और डीएसपी को जाँच सौंपी गई है. उन्होंने कहा की जाँच के बाद मामला स्पष्ट होने पर उचित कार्यवाही करेंगे.'

Last Updated : Jun 6, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details