खड़गपुर :कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में चंडीगढ़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज चौधरी ने बल्ले का दम दिखाते हुए मणिपुर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका. ये मैच सेरसा स्टेडियम में खेला जा रहा है. उन्होंने 215 गेंदों का सामना करते हुए 230 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 14 चौके जड़े.
चौधरी के दोहरे शतक और टीम के चार अन्य बल्लेबाजों के अर्द्धशतक के चलते चंडीगढ़ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बीते कल महज 94 रन पर ढेर हुई मणिपुर के सामने शनिवार को चंडीगढ़ ने 674 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी खेलने उतरी मणिपुर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए पांच रन जुटा लिए थे.
इससे पहले चंडीगढ़ ने अपने बीते दिन के स्कोर दो विकेट खोकर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया. बल्लेबाज सूर्य नारायण यादव और कप्तान अमृत लुबाना ने दिन की शुरुआत में 43 रन ही जोड़े थे कि गेंदबाज डेनिन ने कप्तान लुबाना को 77 रन पर आउट करके दोनों बल्लेबाजों के बीच 149 रन की साझेदारी का भी अंत किया.