दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए युवराज, लिया ये बड़ा फैसला

युवराज सिंह 8 फरवरी को होने वाले बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस मैच में एक टीम की कप्तानी शेन वॉर्न करेंगे जबकि दूसरी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रिकी पोंटिग संभालेंगे.

YUVI
YUVI

By

Published : Jan 27, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:02 AM IST

सिडनी:भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

युवराज सिंह ने 8 फरवरी को होने वाले मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया है. इस मैच को बुशफायर क्रिकेट बैश का नाम दिया है.

युवराज सिंह

जिसका मकसद आग पीड़ितों के लिए धन जुटाना है. युवराज सिंह के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी इस मैच में हिस्सा लेंगे.

सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के महान टेस्ट सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन भी इस मैच में खेलेंगे.युवराज भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा चुके है.बता दें आग पीड़ितों को दान के लिए इसी दिन राष्ट्रमंडल बैंक महिला त्रिकोणीय श्रृंखला का टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा जबकि बिग बैश लीग का फाइनल की राशि भी आग पीड़ितों को दी जाएगी.

बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी

ये भी पढ़े- ऋषभ पंत को केएल राहुल से सीखने की जरूरत है : वीरेंद्र सहवाग

जिन टीमों के बीच मुकाबला होना है, उनमें से एक की कप्तानी शेन वॉर्न करेंगे, जबकि दूसरे के कप्तान रिकी पॉन्टिंग होंगे. वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श दोनों टीमों के कोच होंगे.

शेन वॉर्न

बता दें ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने जानवरों और लोगों को खासा नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए वहां के दिग्गजों के अलावा दुनियाभर की बड़ी शख्सियत मदद के लिए आगे आई हैं.

बिग बैश में खेल रहे क्रिकेटर्स क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा राहत में दान दिया है.पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने तो ऑस्ट्रेलिया के आग पीड़ितों की मदद के लिए अपनी पहली टेस्ट कैप ही नीलाम कर दी है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details