दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखिए किस तरह से क्रिकेट जगत ने दी चहल को उनके जन्मदिन पर बधाई - चहल

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले चहल को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई, युजी. ऐसे ही रहो, जल्दी मिलते हैं."

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

By

Published : Jul 23, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल गुरुवार को 30 साल के हो गए हैं. क्रिकेट जगत उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दे रहा है. चहल को मैदान के अंदर और बाहर अपने चुलबुल रवैये के लिए जाना जाता है. उनके जन्मदिन पर टीम के साथियों और पूर्व साथियों ने भी उन्हें अलग तरह से शुभकामनाएं दी हैं.

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले चहल को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई, युजी. ऐसे ही रहो, जल्दी मिलते हैं."

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने अलग अंदाज मे बधाई देते हुए लिखा, "युजी चहल या मुझे आपको मिस्टर चूहा कहना चाहिए. आप थोड़ा वजन बढ़ाओ इसके लिए खास दुआएं. अपने मजाकिया वीडियो और कमेंट से हमें इंटरटेन करते रहो. आपका साल सफल रहे यह शुभकामना है. जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल."

चहल के स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव ने लिखा, मेरे साथी और उससे भी अहम मैदान के अंदर और बाहर मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई. आप स्वास्थ रहो, खुश रहो, सफल रहो और ज्यादा से ज्यादा विकेट लो, ऐसी मेरी शुभकामनाए है."

तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल. वो केक फेंकने वाले दिन याद आ रहा है."

बीसीसीआई ने चहल से संबंधित कुछ आंकड़ों के साथ ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी और लिखा, "पुरुष क्रिकेट में टी-20 प्रारूप में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज. टी-20 और वनडे में छह विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज. टी-20 में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज. जन्मदिन मुबारक हो युजी चहल."

चहल ने भारत के लिए 52 वनडे, 42 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 91 और 55 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details