दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युसूफ पठान का हैरतअंगेज कैच देखकर राशिद भी हुए फैन, कहा- ये पठान के हाथ हैं ठाकुर' - yusuf catch

टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसूफ पठान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में एक शानदार कैच पकड़ा. इस कैच को लेकर इरफान पठान और राशिद खान ने ट्वीट करके युसूफ की तारीफ की .

Yusuf Pathan

By

Published : Nov 9, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 1:52 PM IST

हैदराबाद : भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट के पहले दिन बड़ौदा के खिलाड़ी युसूफ पठान ने उड़ते हुए कैच लपका. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है.


दर्शन मिशाल का कैच पकड़ा

युसूफ पठान गोवा की पारी के दौरान कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. गोवा के कप्तान दर्शन मिशाल ने ड्राइव खेला. जिसे 36 वर्षीय युसूफ ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा. इस कैच को देखकर भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, '' 'क्या ये चिड़िया है? नहीं, ये यूसुफ पठान है. लाला, आज शानदार कैच पकड़ा. सीजन से पहले की मेहनत रंग ला रही है.''

इरफान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इरफान के वीडियो पर कमेंट करके लिखा, बहुत ही शानदार कैच लिया भाई, ये पठान के हाथ हैं ठाकुर. इसके बाद इरफान ने जवाब देते हुए लिखा, हाहा सही कहा पठानों के हाथ में जादू है.

राशिद खान का ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, एक दिन पहले ही बना था ये रिकॉर्ड

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए. इसके जवाब में गोवा की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें कि इस मैच में युसूफ पठान दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए थे.

Last Updated : Nov 9, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details