दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL : पठान ने बांधे इस सलामी बल्लेबाज की तारीफों के पुल, कहा- बल्ले का दम दिखाने को तैयार हैं - david warner

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज आज से चेन्नई और बैंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है. इसके बाद 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है. आपको बता दें कि हैदराबाद और कोलकाता के बीच ये मैच इडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

pathan

By

Published : Mar 23, 2019, 6:52 PM IST

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) इस साल का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इडन गार्डन्स में खेलेगी. आपको बता दें कि हैदराबाद के धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बारे में कई बातें कही हैं.

डेविड वॉर्नर


पठान ने बताया कि डेविड वॉर्नर अपने बल्ले से रनों की बौछार करने को तैयार हैं. आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी से एक साल दूर रहने के बाद वॉर्नर अब टीम में वापसी कर चुके हैं. उनका कहना है कि हैदराबाद उनके और उनके परिवार के दिल के बहुत करीब है.

पठान ने पत्रकारों से कहा- वॉर्नर एक साल बाद टीम में लौटे हैं इसलिए लोगों में उन्हें खेलते हुए देखने का उत्साह है. अगर आप हैदराबाद के फैन न भी हों लेकिन आपको उनकी बल्लेबाजी देखना जरूर पसंद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details