नई दिल्ली : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को यहां ड्रा रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया. वो अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं.
जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर
कुंबले ने ट्वीट किया, ''बधाई हो जिम्मी, 600 विकेट हासिल करने के लिए. महान तेज गेंदबाज का बेहतरीन प्रयास. क्लब में आपका स्वागत.'' मैच ड्रा समाप्त होने के बाद इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने 700 विकेट हासिल करने के इरादे जाहिर किए.
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने भी एंडरसन की उपलब्धि के बाद ट्वीट किया, ''जेम्स एंडरसन शानदार. ये उपलब्धि सिर्फ महानता है. 156 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज के रूप में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. आप सभी युवा तेज गेंदबाजों को यह भरोसा दिलाओगे कि महानता हासिल की जा सकती है.''
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एंडरसन की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, ''बधाई हो जिम्मी 600 विकेट की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए. मैंने अभी तक जिन तेज गेंदबाजों का सामना किया है, वो निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.''
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट करके लिखा, ''600 टेस्ट मैच विकेट. इस खास पल के लिए मैदान पर होना बहुत अद्भुत है''