दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप से बोले कप्तान रहाणे- अब हम भारत जा रहे हैं, तुम्हारा समय आएगा - Kuldeep Yadav news

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रहाणे ने कहा, "कुलदीप और कार्तिक त्यागी के लिए कहना चाहूंगा कि कुलदीप ये आपके लिए मुश्किल था. आप एक भी मैच नहीं खेल सके लेकिन आपका रवैया बहुत अच्छा था. अब हम इंडिया जा रहे हैं, आपका समय जरूर आएगा. बस मेहनत करते रहो."

कुलदीप
कुलदीप

By

Published : Jan 23, 2021, 5:48 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा में फतह हासिल कर कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को गया लेकिन ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने इस शानदार टीम को हासिल करने में काफी बड़ा किरदार अदा किया था. वहीं, टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले उन पर काफी दबाव था. आईपीएल 2020 उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2019 के बाद से ही वो फॉर्म से बाहर चल रहे थे. हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि अपना दिन छोटा न करें. उन्होंने गाबा में जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम से बात की और हर किसी की तारीफ की.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रहाणे ने कहा, "कुलदीप और कार्तिक त्यागी के लिए कहना चाहूंगा कि कुलदीप ये आपके लिए मुश्किल था. आप एक भी मैच नहीं खेल सके लेकिन आपका रवैया बहुत अच्छा था. अब हम इंडिया जा रहे हैं, आपका समय जरूर आएगा. बस मेहनत करते रहो."

यह भी पढ़ें- Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी

कप्तान ने इससे पहले कहा, "ये हम सब के लिए बहुत खास पल है. मुझे लगता है कि जिस तरह एडिलेड टेस्ट से हमने वापसी की है वो बहुत अच्छा रहा. मेरा मतलब है कि एक या दो नहीं मतलब सबने पूरा एफर्ट दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details