हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा में फतह हासिल कर कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को गया लेकिन ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने इस शानदार टीम को हासिल करने में काफी बड़ा किरदार अदा किया था. वहीं, टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका.
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले उन पर काफी दबाव था. आईपीएल 2020 उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2019 के बाद से ही वो फॉर्म से बाहर चल रहे थे. हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि अपना दिन छोटा न करें. उन्होंने गाबा में जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम से बात की और हर किसी की तारीफ की.