दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूनिस की नियुक्ति दिखाता है कि मिस्बाह अच्छे बल्लेबाजी कोच नहीं : सोहेल - Pakistan Cricket Board

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के ने नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं.

आमिर सोहेल
आमिर सोहेल

By

Published : Jun 27, 2020, 9:49 PM IST

लाहौर: पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने कहा है कि बल्लेबाजी कोच के रूप में यूनिस खान की नियुक्ति ये दिखाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर भरोसा नहीं हैं.

मिस्बाह उल हक

यूनिस को बल्लेबाजी कोच चुने जाने से पहले मिस्बाह टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे. सोहेल ने कहा,"पीसीबी को सबसे अच्छी तरह से जानने के कारणों के लिए मिस्बाह-उल-हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की भूमिका दी गई थी और वो बल्लेबाजी कोच को भी देख रहे थे."

उन्होंने कहा,"उस समय बहुत से लोगों ने ये कहा था कि ये सही विचार नहीं है क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी में संघर्ष करता है तो वो उस बल्लेबाजी कोच के साथ अपनी समस्याओं को साझा नहीं करेगा, जोकि मुख्य चयनकर्ता के साथ साथ टीम के मुख्य कोच भी हैं."

कोच मिस्बाह उल हक


सोहेल ने कहा,"इस संदर्भ में, यूनिस खान की नियुक्ति, उनका अनुभव, इस बात का सबूत है कि पीसीबी ये स्वीकार कर रहा है कि उसने मिस्बाह को कई सारी भूमिका देकर गलत किया था. पीसीबी इस चीज को मान रहा है कि मिस्बाह एक अच्छे बल्लेबाजी कोच नहीं है. और इसलिए वो यूनिस खान जैसे व्यक्ति को ला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details