दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI के अनुबंध में शेफाली वर्मा शामिल, मिताली और झूलन ग्रेड बी में

बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध सूची में शेफाली वर्मा को अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए केंद्रीय अनुबंधित महिला क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है.

Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team

By

Published : Jan 16, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:20 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को 2019-20 सीजन के लिए सीनियर महिला टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा कर दी. ये अनुबंध सूची अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक का है.

देखिए वीडियो

बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल महिला क्रिकेटरों को ए, बी और सी के रूप में तीन ग्रेड में रखा है. बोर्ड ने टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को ए-ग्रेड में शामिल किया है.

ए-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये, बी-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे.

वहीं, मिताली राज, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, राधा यादव, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिग्वेज और तानिया भाटिया को बी-ग्रेड में रखा गया है.

बीसीसीआई का ट्वीट

इसके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति, पुनम राउत, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, डी हेमलता, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और शेफाली वर्मा को सी-ग्रेड में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने गुरुवार को ही 2019-20 सीजन के लिए पुरुष टीम के खिलाड़ियों की भी वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा की है, जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details