दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देवदत्त पडिकल ने लगातार दूसरा शतक जड़ा, कर्नाटक ने केरल को हराया - Karnataka thrash Kerala

युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा सैकड़ा जमाया जिससे गत चैम्पियन कर्नाटक ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में केरल पर नौ विकेट से जीत हासिल की.

Young opener Devdutt Padikkal
Young opener Devdutt Padikkal

By

Published : Feb 26, 2021, 7:11 PM IST

बेंगलुरू: केरल के 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 27 गेंद रहते जीत दर्ज की जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज पडिकल ने 126 रन की नाबाद पारी के लिए 138 गेंद खेली और 13 चौके व दो छक्के जमाये.

उन्हें कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ से दूसरे छोर पर अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 84 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी निभाई. पडिकल ने ओडिशा के खिलाफ पिछले मैच में 152 रन बनाए थे.

उन्होंने कप्तान रविकुमार समर्थ (62) के साथ भी पहले विकेट के लिए 99 रन की भागीदारी की. बीस वर्षीय पडिकल के नाम दो अर्धशतक भी हैं जिससे वो विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैचों में 142.33 के औसत से 427 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.

ये भी पढ़ें- देवदत्त पडिक्कल ने बनाए धुआंधार 152 रन, टीम को मिली आसान जीत

इस जीत से कर्नाटक ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष पर है. वो नेट रन रेट से उत्तर प्रदेश और केरल से आगे है. इससे पहले अभिमन्यु मिथुन ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट चटकाकर केरल को आठ विकेट पर 277 रन ही बनाने दिए. ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने रेलवे को 70 रन से हराया जबकि बिहार को ओडिशा से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details