दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को दिया ट्रिब्यूट, लिखा ये खास मैसेज - लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को उन यादगार क्षणों के लिए धन्यवाद दिया, जो उन्होंने टीम को दिए, खासकर फाइनल मुकाबले में डाला गया वो अंतिम गेंद.

Lasith Malinga
Lasith Malinga

By

Published : Jan 21, 2021, 2:11 PM IST

मुंबई :श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के फेंचाईजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फेंचाईजी मुबंई इंडियंस ने उनके लिए एक भावुक मैसेज लिखा है.

मलिंगा ने इस महीने की शुरुआत में अपने फैसले के बारे में मुंबई इंडियंस के प्रबंधन को सूचित कर दिया गया था, जिससे बाद उनको डिफेंडिंग चैंपियन ने रिटेन नहीं किया.

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को उन यादगार क्षणों के लिए धन्यवाद दिया, जो उन्होंने टीम को दिए, खासकर फाइनल मुकाबले में डाला गया वो अंतिम गेंद. मुंबई स्थित फ्रैंचाइजी ने एक छोटे वीडियो के साथ उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में फैंस म-लिं-गा म-लिं-गा गूंज रहा था.

मुबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "मलिंगा नीचे देखते है. उन्होंने अपना हाथ ऊपर उठाया और गेंद को चूमा. जैसे ही वे रनअप लेने जाते हैं, वानखेड़े म-लिं-गा म-लिं-गा के नाम से गूंजने लगता है. वह स्लिंग करते है और गेंदबाजी करते हैं. गेंद आगे जाती है, टप्पा खाती है और बल्लेबाज के डिफेंस को भेदते हुए स्टंप्स के नीचले हिस्से पर जाकर लगती है."

उन्होंने आगे लिखा, "आप ने हमें जश्न मनाने के लिए 170 पल दिए. लेकिन सबसे यादगार मैच की अंतिम गेंद पर आए. आप मुस्कुराए, आपने गेंदबाजी की, आप जीते और इसके लिए हम थैंक यू मलिंगा कहते हैं."

लसिथ मलिंगा

अपने फैसले पर, मलिंगा ने कहा, "परिवार के साथ चर्चा करने के बाद, मुझे लगता है कि अब सभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है. महामारी की स्थिति और यात्रा पर प्रतिबंध के बाद मेरे लिए यह काफी मुश्किल होगा."

मलिंगा ने आगे कहा, "मैंने हाल के दिनों में मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट के साथ चर्चा की है क्योंकि वे आगामी नीलामी के लिए तैयार हैं और वे बहुत सहायक और समझदार हैं. मैं इस अवसर को अंबानी परिवार, मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी और सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं."

मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के साथ चार आईपीएल खिताब जीते हैं. निजी कारणों के कारण वह आईपीएल 2020 में हिस्‍सा नहीं ले पाए थे, जो यूएई में खेला गया था.

मुंबई इंडियंस के साथ लसिथ मलिंगा

आईपीएल के इतिहास में मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 122 आईपीएल मैचों में गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए हैं. जो कि इस टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. श्रीलंकाई दिग्गज ने आईपीएल के एक मैच में 6 बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लिए हैं.

बता दें कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को अपने कोर-ग्रुप को बरकरार रखा और आईपीएल के 2021 संस्करण के लिए मलिंगा, नाथन कूल्टर-नाइल और जेम्स पैटिंसन सहित सात खिलाड़ियों को रिलीज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details