मुंबई :श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के फेंचाईजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फेंचाईजी मुबंई इंडियंस ने उनके लिए एक भावुक मैसेज लिखा है.
मलिंगा ने इस महीने की शुरुआत में अपने फैसले के बारे में मुंबई इंडियंस के प्रबंधन को सूचित कर दिया गया था, जिससे बाद उनको डिफेंडिंग चैंपियन ने रिटेन नहीं किया.
मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को उन यादगार क्षणों के लिए धन्यवाद दिया, जो उन्होंने टीम को दिए, खासकर फाइनल मुकाबले में डाला गया वो अंतिम गेंद. मुंबई स्थित फ्रैंचाइजी ने एक छोटे वीडियो के साथ उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में फैंस म-लिं-गा म-लिं-गा गूंज रहा था.
मुबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "मलिंगा नीचे देखते है. उन्होंने अपना हाथ ऊपर उठाया और गेंद को चूमा. जैसे ही वे रनअप लेने जाते हैं, वानखेड़े म-लिं-गा म-लिं-गा के नाम से गूंजने लगता है. वह स्लिंग करते है और गेंदबाजी करते हैं. गेंद आगे जाती है, टप्पा खाती है और बल्लेबाज के डिफेंस को भेदते हुए स्टंप्स के नीचले हिस्से पर जाकर लगती है."
उन्होंने आगे लिखा, "आप ने हमें जश्न मनाने के लिए 170 पल दिए. लेकिन सबसे यादगार मैच की अंतिम गेंद पर आए. आप मुस्कुराए, आपने गेंदबाजी की, आप जीते और इसके लिए हम थैंक यू मलिंगा कहते हैं."