दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया... बाबर आजम ने लिखा स्टोक्स के लिए भावुक पोस्ट

बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी शब्द काफी नहीं होगा बेन स्टोक्स. मेरा दिल और दुआ तुम्हारे, तुम्हारे परिवार और तुम्हारे दोस्तों के साथ है. तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया है.

Babar Azams
Babar Azams

By

Published : Dec 10, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:50 PM IST

ऑकलैंड :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स के पिता गेड के गुजर जाने के बाद एक खास संदेश लिखा है. आपको बता दें कि गेड ने मस्तिष्क के कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को यहां अंतिम सांस ली. वह 65 बरस के थे.

यह भी पढ़ें- Australia vs India: आप सबके सामने खेलना एक शानदार अनुभव... फिंच ने फैंस के लिए लिखा खास पोस्ट

स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. वहीं, उनके पिता न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्टोक्स की मां के साथ घर पर थे. स्टोक्स अपने पिता के काफी क्लोज थे. इस दुखद अवसर पर बाबर मे एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा.

बाबर ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी शब्द काफी नहीं होगा बेन स्टोक्स. मेरा दिल और दुआ तुम्हारे, तुम्हारे परिवार और तुम्हारे दोस्तों के साथ है. तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया है.

बाबर की बात करें तो वे न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो टेस्ट मैच के लिए हैं. ये उनकी सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान पहली सीरीज है. हाल ही में उन्होंने टेस्ट टीम में अजहर अली की जगह ले ली है.

क्रिकेट जगत ने स्टोक्स के लिए खास संदेश तो लिखा है, खुद स्टोक्स ने भी अपने पिता के लिए खास पोस्ट लिखा.

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

उन्होंने लिखा- गेड अब हम लोग अलग-अलग जगह पर हैं लेकिन मुझे मालूम है कि तुम्हारे चेहरे पर ये मुस्कान रहेगी जो मेरे चेहरे पर मुस्कान लाएगी जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचूंगा. तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details