ऑकलैंड :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स के पिता गेड के गुजर जाने के बाद एक खास संदेश लिखा है. आपको बता दें कि गेड ने मस्तिष्क के कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को यहां अंतिम सांस ली. वह 65 बरस के थे.
स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. वहीं, उनके पिता न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्टोक्स की मां के साथ घर पर थे. स्टोक्स अपने पिता के काफी क्लोज थे. इस दुखद अवसर पर बाबर मे एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा.
बाबर ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी शब्द काफी नहीं होगा बेन स्टोक्स. मेरा दिल और दुआ तुम्हारे, तुम्हारे परिवार और तुम्हारे दोस्तों के साथ है. तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया है.