दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'यॉर्कर में आप महारत हासिल नहीं कर सकते, इसके लिए तैयारी करनी होती है'

यॉर्कर किंग के नाम से मशहुर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि आप जितनी ज्यादा तैयारी करते हैं यॉर्कर डालने में उतने ही अच्छे होते हैं.

जसप्रीत बुमराह

By

Published : Jul 3, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 12:46 PM IST

बर्मिघम: बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मैच में मिली 28 रनों की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाते हुए कुल चार विकेट लिए. बुमराह ने मुकाबले में अपने यॉर्कर का भी शानदार उपयोग किया और मैच के बाद कहा कि इस कला पर महारत हासिल नहीं की जा सकती और आपको लगातार काम करना होगा.

देखिए वीडियो

मैच के बाद बुमराह ने कहा,"बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है. मैं हमेशा यही कहता हूं. मैं जब भी नेट में अभ्यास करता हूं तो मैं हर स्थिति के लिए तैयारी करता हूं चाहे वो नई गेंद हो या पुरानी या अंत के ओवरों में गेंदबाजी करना हो. मैं नेट में हर चीज के लिए तैयारी करता हूं और मैच में मुझे अपना दिमाग साफ रखते हुए उन चीजों को अमल में लाना होता है. अगर मेहनत की गई हो तो मैच में उन चीजों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है."

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने कहा,"तैयारी ही सब कुछ है. आप जितनी ज्यादा तैयारी करते हैं यॉर्कर डालने में उतने ही अच्छे होते हैं. आप इसमें महारत हासिल नहीं कर सकते. आप इसमें लगातार बेहतर होने की कोशिश करते हैं, आपको इसे दोहराना होता है. ये किसी अन्य गेंद की तरह ही है, जैसे कि आपने बहुत लेंथ गेंद डाली हो. इसलिए आप लगातार अभ्यास करते हैं और मैच में उसे दोहराने का प्रयास करते हैं."

आपको बता दें टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होगा.

Last Updated : Jul 3, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details