दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को लिखा पत्र कहा, आप 'रिटायर' शब्द के लिए काफी युवा हो - पीएम नरेंद्र मोदी

15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Suresh RAina
Suresh RAina

By

Published : Aug 21, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को संन्यास की घोषणा के बाद एक पत्र लिखा. जिसको रैना ने अपने सोशन मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया.

मोदी ने लिखा, "15 अगस्त को आपने अपने जीवन का सबसे मुश्किल फैसला लिया. मैं 'रिटायरमेंट' का शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आप 'रिटायर' होने के लिए बहुत ही छोटे और ऊर्जावान हो. क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत यादगार सफर के बाद आप अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे हो."

मोदी ने अपने पत्र में रैना को लिखा, "पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में याद करेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकेगा. आप एक ऐसे गेंदबाज रहे जिस पर मौका पड़ने पर कप्तान भरोसा कर सकता है. आपकी फील्डिंग शानदार थी. इस दौर के कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपकी छाप नजर आती है. आपने जितने रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे."

सुरेश रैना

रैना ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "जब हम खेलते हैं तो देश के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं. इस देश के लोगों के प्यार से बड़ी और कोई दूसरी प्रेरणा नहीं और जब देश के प्रधानमंत्री आपके लिए ऐसा कहें तो ये और बड़ी बात होती है. नरेंद्र मोदी जी आपके प्रेरक शब्दों और शुभमकानाओं के लिए शुक्रिया. मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं. जय हिंद."

ABOUT THE AUTHOR

...view details