दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लसिथ मलिंगा ने किया खुलासा, बताया अपने रिटायरमेंट का समय

श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.

लसिथ मलिंगा

By

Published : Mar 23, 2019, 4:49 PM IST

हैदराबाद: सेंचूरियन में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के बाद श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान लसिथ मलिंगा ने बड़ा खुलासा किया है. श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि वो अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

लसिथ मलिंगा

यॉर्कर किंग मलिंगा ने बताया कि वो इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने वाले विश्व कप के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट छोड़ देंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के बाद पुरी तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका से 16 रनों से हारने के बाद 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा,"विश्व कप के बाद, मेरा क्रिकेटिंग करियर समाप्त हो रहा है." "मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और फिर में अपना करियर खत्म कर सकता हूं."

लसिथ मलिंगा

मलिंगा ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर अपना 97वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट के लिया. अब वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी द्वारा बनाए गए 98 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details