दुबई :टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पदार्पण मुकाबले को याद करते हुए कहा कि उस मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका मनोबल बढ़ाया था. बुमराह ने 2016 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरू के चार मुकाबले हार चुकी थी और सिडनी में खेले गए पांचवें मुकाबले में बुमराह को खेलाया गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया हराया.
बुमराह ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला धोनी का निजी निर्णय था और सभी इसका सम्मान करते हैं. लेकिन निजी तौर पर मैंने 2016 में उनके नेतृत्व में पदार्पण किया था और उन्होंने मेरा मनोबल काफी बढ़ाया था. कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि धोनी ने इससे पहले तक मुझे किसी स्तर में गेंदबाजी करते नहीं देखा था."
उन्होंने कहा, "मेरे पदार्पण मुकाबले में जब मैं डेथ ओवर में गेंदबाजी करने गया तो मैंने धोनी से पूछा कि क्या में याकर्र फेंक सकता हूं. उन्होंने मुझसे कहा नहीं, आप यॉर्कर नहीं करेंगे. धोनी को उस वक्त लगा कि यह कठिन डिलेवरी है और मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा." तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं धोनी से कहा कि डेथ ओवरों में मुझे याकर्र के सिवाए अन्य गेंदबाजी के बारे में नहीं पता है."