युवी के पिता ने धोनी को बताया 'गंदगी', रायडू से वापस आने को भी कहा - yuvraj singh
योगराज सिंह ने कहा,"रायडू ने जल्दी में फैसला लिया है. संन्यास से वापस आओ और उन्हें बताओ कि आप क्या हो. धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती."
नई दिल्ली : युवराज सिंह के पिता योगराज ने एक बार फिर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आड़े हाथों लिया है और हाल में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू को वापस आने को कहा है. मध्य क्रम के बल्लेबाज रायडू ने पिछले सप्ताह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
रायडू को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था. वो रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन शिखर धवन तथा विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी उन्हें विश्व कप के लिए नहीं चुना गया. उनके स्थान पर ऋषभ पंत और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी न शामिल किए गए मंयक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया था.
योगराज ने बताया,"रायडू, मेरे बेटे आपने जल्दी में फैसला लिया है. संन्यास से वापस आओ और उन्हें बताओ कि आप क्या हो." धोनी के बारे में योगराज ने कहा, "धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती."