माउंट माउंगानुई :न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को अपशब्द कह रहे थे. दरअसल, हेनरी आउट नहीं हो रहे थे जिस कारण यासिर परेशान हो गए और उन्होंने हेनरी को गाली दे दी.
ये वाक्या न्यूजीलैंड की पारी के 77वें ओवर का है. तीन विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने 64 रनों की साझेदारी निभाई. ओवर की पहली गेंद पर निकोक्स ने कट शॉट लगा दिया. इस पर यासिर ने उनको हिंदी में गुस्से में अपशब्द कह दिए.