पोचेस्त्रा :अंडर-19 विश्व कप का आज फाइनल मैच पोचेस्त्रा में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है वहीं बांग्लादेश का ये पहला फाइनल मैच है. दोनों टीमें चैंपियन बनने के लिए जान लगा देंगी. फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि वे वसीम जाफर और सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेते हैं.
गौरतलब है कि जायसवाल ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पांच अर्धशतक लगा चुके थे. तीन अर्धशतक इस टूर्नामेंट में और इससे पहले दो अर्धशतक लगाए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सेंचुरी भी पूरी हुई. उनके इस शतक ने भारत को फाइनल में पहुंचाया था.
यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन जायसवाल ने अपने शतक के बारे में कहा,"जैसे ही मैंने अर्धशतक पूरा किया, मुझे सोचना था कि मैं 0 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, तब मैं ये मुकाम कर सका. वसीम और सचिन सर मेरे आइडल हैं. वसीम सर मुझे बताते रहते हैं कि कैसे किसी पारी को बनाना है. क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका में क्रिकेट खेला है तो वो मुझे बताते हैं कि यहां की पेस और बाउंस को कैसे हैंडल करना है. सचिन सर ने मुझे बहुत जरूर सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि हर गेंदबाज आपको क्लू देता है कि वो क्या करने वाला है. बस आपको ध्यान से उस क्लू को पकड़ना होता है."जायसवाल ने राहुल द्रविड़ के बारे में भी कहा कि मैं उनके बहुत सवाल करता हूं. मैंने उनसे पूछा कि जब टीम प्रेशर में होती है तब कैसी बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने मुझे एक सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि हर अगली गेंद पर फोकस करो.
यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP 2020: जानिए कैसा रहा भारत और बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर, इन टीमों को दी थी कड़ी टक्कर
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जायसवाल ही हैं. उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक की मदद से कुल 312 रन बनाए हैं. जायसवाल ने बताया कि उनके कोच ज्वाला सिंह ने उनसे क्या कहा था. यशस्वी ने बताया,"जब मैंने दिसंबर में ज्वाला सर को कॉल किया, जब विश्व कप के लिए मेरा सेलेक्शन हो गया था, वो उत्साहित नहीं थे. उन्होंने कहा कि वो तब खुश होंगे जब मैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाऊंगा. मैं खुश हूं कि मैंने वादा लगभग पूरा किया."