दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC : चेन्नई पिच की रेटिंग से अंक नहीं गंवाएगा भारत

ICC ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पिच की रेटिंग का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ICC ने हालांकि अभी तक एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग नहीं जारी की है.

WTC : india will not lose rating point due to chennai pitch
WTC : india will not lose rating point due to chennai pitch

By

Published : Feb 17, 2021, 9:33 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परषिद (ICC) के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की रेटिंग कुछ भी हो इससे भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक नहीं गंवाएगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड पहले ही जगह बना चुका है, जबकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इसकी दौड़ में बने हुए हैं. भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में 317 रनों से हराया था और इस जीत के साथ ही वो चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया था.

चेन्नई पिच

ICC ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पिच की रेटिंग का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ICC ने हालांकि अभी तक एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग नहीं जारी की है.

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में स्पिनरों को फायदा पहुंचाने वाली पिच के बाद ऐसा शक था कि आईसीसी पिच को प्रतिकूल रेटिंग दे सकता है, जिससे भारत के विश्व टेस्ट रैंकिंग के अंक पर प्रभाव पड़ सकता है.

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

अश्विन ने मैच के बाद कहा था, "लोग अपनी राय देते हैं. ये सही है, अगर कोई अपनी राय रख रहा है. हम भी जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो अपनी राय व्यक्त करते हैं. हमने कभी शिकायत नहीं की. मैंने कभी भी कोच रवि शास्त्री या सुनील गावस्कर को ये कहते नहीं सुना कि पिच में इतनी घास क्यों है. जब भी कोई अपनी राय रखे तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए."

इंग्लैंड के जो रूट ने मैच के बाद कहा था, "आप पिच को लेकर कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई ये है कि हम हर मोर्चे में विफल रहे. मैं यह नहीं कहूंगा कि ये अच्छी पिच थी, लेकिन हमारे हारने का कारण यह नहीं था. हम तीनों विभाग में विफल रहे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details