दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से इनकार नहीं : वोक्स - हरफनमौला क्रिस वोक्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से हुए वित्तीय प्रभाव से निपटने के लिए अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की जिसके बाद हरफनमौला क्रिस वोक्स को लगता है कि खिलाड़ियों से भी वेतन कटौती के लिए कहा जा सकता है.

Chris Woakes
Chris Woakes

By

Published : Sep 16, 2020, 6:26 PM IST

मैनचेस्टर : कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियों के बाधित होने से ईसीबी 10 करोड़ पाउंड (100 मिलियन पाउंड) के नुकसान से जूझ रहा है और अगर इस महामारी का असर 2021 गर्मियों तक भी रहा तो नुकसान की ये राशि बढ़कर दोगुनी (20 करोड़ पाउंड) हो सकती है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड

वोक्स ने पत्रकारों से कहा, ''ये सचमुच ही दुखद खबर है, सचमुच. ईसीबी के लिए काफी लोग काम करते हैं जो काफी मेहनत करते हैं और इसके संचालन के लिये काफी अहम हैं.''

उन्होंने कहा, ''इस समय, मेरे लिये यह कहना मुश्किल है कि कहां से कटौती की जायेगी जब तक हम यह देख नहीं लेते कि शीर्ष स्तर पर क्या होता है, तभी हमें इसका ज्यादा अहसास होगा। मैं निश्चित रूप से कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा.''

वोक्स ने कहा, ''मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आप अपने अनुबंध में कुछ भी उम्मीद कर सकते हो. हमें इंतजार करना होगा और बतौर खिलाड़ी आप यह नहीं कह सकते कि हमें इससे छूट मिल जायेगी.'' इंग्लैंड के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले 31 साल के इस खिलाड़ी ने कठिन समय में क्रिकेट की बहाली के लिये शुक्रिया भी किया.

क्रिस वोक्स

उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से ये मुश्किल समय है और इसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ता है लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट शुरू हो गया है क्योंकि 20 करोड़ पाउंड का नुकसान काफी ज्यादा होता. मैं इसे सकारात्मक मानता हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details