चेन्नई: आईपीएल शुरु होने से पहले हरभजन को कई मैचों में कमेंट्री करते हुए देखा गया. उस समय वो ज्यादा मैच नहीं खेल रहे थे लेकिन जब बात आईपीएल की हो तो ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है. इस सीजन हरभजन ने 3 मैचों में 5 विकेट झटके हैं, इनमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का विकेट शामिल है.
मैं वो ट्रेनिंग करता हूं जो जरूरी है
हरभजन ने आखिरी बार 2016 में यूएई के खिलाफ भारत के लिए खेला था. हरभजन ने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं फिर से भारत के लिए खेलना पसंद करूंगा. मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं, मैं वो ट्रेनिंग करता हूं जो जरूरी होता है और इस आईपीएल में मेरा प्रदर्शन उसी का परिणाम है."
हरभजन सिंह शानदार फॉर्म में है
2019 विश्वकप में हरभजन को मौका मिलने की उम्मीद नहीं लेकिन 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 में भज्जी के लिए टीम में शामिल होने के दरवाजे खुल सकते हैं अगर उनके हालिया प्रदर्शन को देखे. हरभजन ने कहा, "क्रिकेट में अनुभव महत्वपूर्ण है और मैं सही तरह का प्रशिक्षण लेता हूं और अपने खेल पर काम करता रहता हूं."
अपने फॉर्म को लेकर हरभजन ने कहा कि वो इन विकेटों को लेने के लिए टीम में है. "हां, मुझे लगता है कि मैंने क्रिस गेल को आउट किया, इससे मुझे काफी संतुष्टि मिली, लेकिन एक विशेष खिलाड़ी को आउट करने से मेरे लिए चीजें और खास नहीं हो जाती हैं. मैं विकेट लेने वाला हूं और यही मैं करने की कोशिश कर रहा हूं.