वॉर्न के ट्वीट पर स्टोक्स ने कहा, वो मांकडिंग से आउट नहीं करेंगे - मांकडिंग
वॉर्न ने गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को 'मांकडिंग' करने के कारण ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वॉर्न ने कहा कि अगर बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस तरीके से आउट किया होता, तो बीसीसीआई क्या करती?
Ben Stokes
नई दिल्ली : शेन वॉर्न ने पूछा कि जो सब रविचंद्रन अश्विन का समर्थन कर रहे हैं, वो क्या बेन स्टोक्स द्वारा विराट कोहली को ‘मांकडिंग’ आउट करने के फैसले से सहमत होंगे. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इस मुद्दे पर विराम लगाते हुए कहा कि वो कभी भी इस तरह का कदम उठाने का प्रयास भी नहीं करेंगे.
अश्विन की आलोचना करते हुए राजस्थान रायल्स के ब्रांड एम्बेसडर वार्न ने ट्वीट किया, ‘‘अगर बेन स्टोक्स भी वही करता जो अश्विन ने किया, वो भी विराट कोहली के साथ तो क्या ये ठीक होता? ’’
आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले स्टोक्स ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘‘उम्मीद है कि मैं विश्व कप फाइनल में खेल रहा हूं और अगर जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहा है तो मैं कभी भी ऐसा नहीं करूंगा. मैं इस चीज को स्पष्ट कर रहा हूं.’’
वॉर्न ने ट्वीट करके लिखा, 'अगर वह स्टोक्स, कोहली के साथ करते तो क्या वह सही होता? मैं अश्विन से नाराज हूं क्योंकि मैंने सोचा था वह उच्च कोटि के व्यक्ति हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इसके बाद कई समर्थक खोए हैं. खासकर युवा लड़के एवं लड़कियां. मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई कोई कदम उठाएगी."