दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली ICC चेयरमैन बने तो बैन के खिलाफ करूंगा अपील : कनेरिया - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने कहा कि, 'गांगुली ने शानदार तरीके से भारतीय टीम को बतौर कप्तान काफी आगे बढ़ाया और उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आगे बढ़ाया. वह वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मेरा मानना है कि वह क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं, वह आईसीसी प्रमुख बन जाएंगे.'

Danish kaneria
Danish kaneria

By

Published : Jun 7, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है.

कनेरिया ने कहा है कि अगर गांगुली आइसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो फिर से आइसीसी में अपने उपर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे.

दानिश कनेरिया

कनेरिया ने एक न्यूज चैनल से कहा, "मैं (गांगुली से) अपील करूंगा और मुझे यकीन है कि आइसीसी मेरी हर तरह से मदद करेंगे. सौरव गांगुली एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. वह बारीकियों को समझते हैं. आइसीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है."

उन्होंने कहा, "गांगुली ने शानदार तरीके से भारतीय टीम को बतौर कप्तान काफी आगे बढ़ाया और उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आगे बढ़ाया. वह वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मेरा मानना है कि वह क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं, वह आईसीसी प्रमुख बन जाएंगे."

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

कनेरिया ने आगे कहा कि उन्हें आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समर्थन की भी आवश्यकता नहीं है.

पूर्व पाकिस्तान स्पिनर ने कहा, "गांगुली के पास खुद के लिए एक मजबूत मामला है.मुझे नहीं लगता कि उन्हें पीसीबी के समर्थन की भी आवश्यकता होगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कपतन ग्रीम स्मिथ ने अगले ICC अध्यक्ष के रूप में गांगुली का नाम आगे बढ़ाया था."

दानिश कनेरिया के साथ शाहिद अफरीदी

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए 261 टेस्ट विकेट लेने वाले कनेरिया से बेहतर सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के आंकड़े हैं.

कनेरिया को एसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंधित किया गया था. लेग स्पिनर ने शुरू में आरोप से इनकार किया था, लेकिन 2018 में उन्होंने आखिरकार कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details