दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाइट्स को लेकर चिंतित, खिलाड़ियों को तेजी से ढलना होगा : कोहली - इंग्लैंड का भारत दौरा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चिंता जताई कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लाइट्स से दृश्यता पर असर पड़ सकता है और खिलाड़ियों को जल्दी ही खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Feb 24, 2021, 4:05 PM IST

अहमदाबाद: दुनिया के इस सबसे बड़े नव सज्जित क्रिकेट स्टेडियम में पारंपरिक फ्लडलाइट नहीं है बल्कि छत के परिमाप में ही एलईडी लाइट्स फिट की गई है. ये दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के 'रिंग ऑफ फायर' की तरह है जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के छत के परिमाप में ही एलईडी लाइट्स फिट की गई

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा, ''यहां माहौल काफी रोमांचक है. मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं.'' उन्होंने कहा, ''ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है.

इसी तरह के स्टेडियम में हमने दुबई में भी खेला है. इसके अनुरूप जल्दी ढलना होगा.'' दुबईमें पिछले साल आईपीएल के दौरान इस तरह की लाइट में कई आसान कैच भी फील्डरों से छूटे थे.

ये भी पढ़ें- 100वां टेस्ट पूरा करने पर राष्ट्रपति ने इशांत को भेंट की स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह

जोए रूट ने भारत के खिलाफ बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details