दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत को नुकसान, ऑस्ट्रेलिया को फायदा - New Zealand

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 0.822 है और वो टॉप पर पहुंच गई है. दुसरे स्थान पर भारत के (0.75), तीसरे पर इंग्लैंड के (0.608) प्रतिशत हैं.

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Nov 20, 2020, 7:44 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महामारी कोरोना वायरस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद अब भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पायदान पर पहुंच गई है. भारत के अभी 360 पॉइंट्स हैं और उसके ऑस्ट्रेलिया (296) से 64 प्वाइंट ज्यादा है.

इस बदले नियम से पहले भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी. आईसीसी की ओर से जारी नई रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 0.822 है जोकि भारत के 0.75 से अधिक है.

ICC का बड़ा बयान कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा कम से कम 15 साल

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने ये बदलाव किया है. इंग्लैंड फिलहाल 0.608 प्रतिशत के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 0.500 प्रतिशत के साथ चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है.

भारतीय क्रिकेट टीम को 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज में भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में बदलाव कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details