दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथेम्प्टन में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल : सौरव गांगुली - lords

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, "मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड जाऊंगा और उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को फाइनल में पछाड़ देंगे. न्यूजीलैंड की टीम वहां हम से पहले पहुंच जाएगी और वो इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे."

world test championship final is set to play in southamp to says sourav ganguly
world test championship final is set to play in southamp to says sourav ganguly

By

Published : Mar 8, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन के एजियस बाउल स्टेडियम में खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.

पहले, इस फाइनल मुकाबले का आयोजन लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन साउथम्प्टन के स्टेडियम परिसर में पांच सितारा (होटल) सुविधा के कारण ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए दोनों टीमों के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) तैयार करना आसान होगा.

गांगुली ने एक एजेंसी के सवाल के जवाब में कहा, "हां फाइनल एजियस बाउल में खेल जाएगा."

ये भी पढ़े : IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कटाया है.

बाईपास सर्जरी के बाद चिकित्सा विश्राम पर चल रहे BCCI अध्यक्ष इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड जा सकते है.

साउथेम्प्टन की पिच इंग्लैंड की दूसरी पिचों की तुलना में धीमी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.

गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, "मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड जाऊंगा और उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को फाइनल में पछाड़ देंगे. न्यूजीलैंड की टीम वहां हम से पहले पहुंच जाएगी और वो इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे."

सौरव गांगुली

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी और घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा की.

उन्होंने इस चैनल से कहा, "हां ये बड़ी उपलब्धि है, विशेष रूप से ये देखते हुए कि खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहने के साथ लगातार क्रिकेट खेलना था. आईपीएल से लेकर अभी तक उन्होंने जो भी हासिल किया है वो शानदार है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें ऑस्ट्रेलिया में सफलता के लिए अजिंक्य रहाणे और इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली को बधाई देनी चाहिए. इसके अलावा मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ को भी हमें बधाई देना चाहिए. (राहुल) द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों के साथ पर्दे के पीछे बहुत काम किया हैं. ब्रिसबेन में ऐसा दिन देखना वाकई में शानदार रहा."

गांगुली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी की तरह के मैच विजेता है.

उन्होंने कहा, "मैंने उसे पिछले दो वर्षों से देख रहा हूं और मैं 'मैच-विनर्स' पर विश्वास करता हूं. ऐसा खिलाड़ी जो अपने दमखम पर मैच जीत ले. पंत ऐसे ही खिलाड़ी है."

उन्होंने कहा, "सिडनी टेस्ट में आगर वो छह ओवर और मैदान पर टिक जाता तो हम मैच जीत सकते थे. वो धोनी, सहवाग और युवराज के जैसा मैच विजेता खिलाड़ी हैं.

वो इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में पंत की मानसिकता से काफी प्रभावित दिखे.

भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड की तारीफ की जिनकी मेहनत के कारण भारत मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने में सफल रहा है.

ये भी पढ़े : लॉर्ड्स की जगह इस मैदान पर खेला जा सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, ICC बना रहा है योजना

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं कहता हूं कि द्रविड़ ने बहुत अच्छा काम किया है. मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने जसप्रीत बुमराह के बिना अंतिम टेस्ट जीता."

अपने स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह 'छोटा मामला' था, लेकिन अब वो काम पर वापस आ गए हैं. वो दूसरे और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए अहमदाबाद में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details