दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप में ना चुने जाने से पंत निराश, दी ऐसी प्रतिक्रिया - राजस्थान

विश्व कप में ना चूने जाने से निराश पंत ने कहा कि, 'कल मैच के दौरान चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था. उन्होंने ये कहा, 'मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला. विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया, हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है.'

ऋषभ पंत

By

Published : Apr 23, 2019, 1:53 PM IST

जयपुर: विश्व कप टीम के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था. पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई.

मैच के बाद पंत ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था."

उन्होंने कहा, "मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला. विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया. हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है."

ऋषभ पंत
गौरतलब है कि भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है.

दिल्ली के बाहर मिल रही हैं अच्छी पिचें


दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वे पिच से खुश हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है. हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो. पावरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई.

ये टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट


वहीं रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "ये टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी. शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है. क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही. हमें 200 रन बनाने चाहिये थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details