लंदन : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस बार विश्व को नया चैंपियन मिलेगा.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1979, 1987 और 1992 में विश्वकप फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1975, 1987, 1996, 2003, 2007 और 2015 में सेमीफाइनल मुकाबले जीते थे. साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच टाई रहा था.